ओंकारेश्वर जोकि 12 ज्योतिर्लिंग मे से एक है ये मंदिर सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक चालू रहता है और ये इंदौर से 77 km है
महेश्वर सबसे ओल्ड हिस्टोरिकल सिटी और ये फेमस अपने माहेश्वरी सरिस के लिये है ये इंदौर से 98 km है
तीर्थ स्थल में महेश्वर के बाद मंडलेश्वर का नाम प्रसिद्ध है जिसे पवित्र नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यह इंदौर एयरपोर्ट से 84km की दुरी पर है।
भोपाल अपनी झील के लिए जाना जाता है और मध्य प्रदेश की यह राजधानी है इंदौर से 198 km है
देवी चामुंडा मंदिर और देवी तुलजा भवानी मंदिर के लिए देवास फेमस है इंदौर से 40 km की धुरी पर है
होशंगाबाद नर्मदा नदी के तट पर स्थित है और या अपने खुबसूरत घाटों के लिए जाना जाता है इंदौर से 269 km की दुरी पर है
इंदौर से सांची 290 किलोमीटर की दूरी पर है और यह सांची अपने फेमस हिस्टॉरिकल प्लेस के लिए जाना जाता है