Omkareshwar Tourism : ओंकारेश्वर में घूमने के लिए 6 प्रसिद्ध जगह

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको Indore to Omkareshwar Trip के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे जो आपकी टूर को और भी आसान और आरामदायक बना देगा। इंदौर से ओंकारेश्वर की टोटले दूरी 78 किलोमीटर है। इसे पूरा करने में आपको लगभग ढाई घंटे लगेंगे। ये 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जो की ओंकारेश्वर धाम मे स्थित है और नर्मदा नदी एवं कावेरी नदी के किनारे पर स्थित है।
ओंकारेश्वर के पास घूमने के लिए 6 बेहतरीन जगह
अगर आप इंदौर से ओम्कारेश्वर जा रहे हैं तब जानकारी के लिए बता दे की ओंकारेश्वर बस स्टैंड से 1.9 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है इसके अलावा ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग 1.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वही काशी विश्वनाथ मंदिर 1.3 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है।
श्री गजानन महाराज मंदिर 1.6 किलोमीटर के ड्राइव दूरी पर है और इसका घाट 1.5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है इसके अलावा ब्रह्मा पूर्वी घाट 1.8 किलोमीटर की दूरी पर है। यह सभी जगह ओंकारेश्वर बस स्टैंड के डिस्टेंस पर कैलकुलेट की गई है जिसमें ओंकारेश्वर बांध 2.3 किलोमीटर और नगर घाट 1.9 कि की दूरी पर पड़ता है वहीं ओंकारेश्वर प्रसाद विद्यालय 1.8 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है।
6 Popular Places In Omkareshwar
- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग – 1.9 km
- ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग – 1.6 km
- काशी विश्वनाथ मंदिर – 1.3 km
- श्री गजानन महाराज मंदिर – 1.6 km
- ब्रह्मापूर्वी घाट – 1.8 km
- ओंकारेश्वर प्रसाद विद्यालय – 1.8 km
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद आप शिप्रा नदी पर नाव पर घूम के लिए जा सकते हैं, जिससे आपको आस-पास के घाटों पर जाने का मौका मिलेगा, जिससे यात्रा और भी बेहतर हो जाएगी। अगर आप ओंकारेश्वर आएं तो नजारों का आनंद लेते हुए त्रिवेणी घाट पर स्नान करना न भूलें, यहां का पानी बहुत साफ और नहाने के लिए अच्छा है।
ओंकारेश्वर में रुकने की जगह
- Sen Samaj Dharamshala – ओम्कारेश्वर में रुकने की यह बहुत सस्ती जगह है और मंदिर के सबसे नजदीक भी है। यात्राधाम वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन बुक कर सकते हैं लेकिन यह परिवार या लड़कियों के लिए सही जगह नहीं है, अगर आप दोस्तों (लड़कों) के साथ हैं तो बुक करना बेहतर विकल्प है।
- Hotel Shri Radhe Krishna
- Hotel Manyavar Palace
- MPT Temple View, Omkareshwar
अगर आप ओम्कारेश्वर जाने का सोच रहे हैं तो अधिक जानकारी लेना चाहते है तो हमें संपर्क करे 7389349323
ओंकारेश्वर घूमने का समय
मंदिर बंद होना का समय दोपहर 12:20 से दोपहर 1:15 बजे, शाम 4:00 से शाम 4:45 बजे और रात 8:30 से रात 9:05 बजे तक है। मंदिर के पट शाम तक बंद रहते हैं। और एक बात और, शाम 4:00 बजे के बाद मंदिर में न तो प्रसाद चढ़ाया जाता है, न ही फूल चढ़ाए जाते हैं, न ही जल चढ़ाया जाता है, इसलिए अगर कोई आपसे कहे कि आपको 4:00 बजे के बाद प्रसाद लेना चाहिए, तो ले लीजिए, कृपया उसे बताएं। ऐसा करने से बचें क्योंकि यह कुछ नहीं लाते , मंदिर में प्रसाद चढ़ाने का अंतिम समय शाम 4:00 बजे है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप सुबह 4:00 बजे से पहले पहुंचने की कोशिश करे।
FAQ’s
What is indore to omkareshwar distance by taxi
इंदौर से ओंकारेश्वर की दूरी कुल 78 किलोमीटर है।
Indore se Omkareshwar by train
अगर आप इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो अभी इंदौर से कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है, लेकिन इंदौर से ओंकारेश्वर जाने के लिए सीधी ट्रेन का काम शुरू हो चुका है जो अगले 2 साल तक खत्म हो जाएगा।
Omkareshwar Temple opening timing – चालू होने का समय
ओंकारेश्वर दर्शन का चालू समय सुबह 5:00 से रात 9:00 बजे तक है
Omkareshwar darshan booking online kaise kare
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करे |